INDIA की बैठक में कॉर्डिनेशन कमेटी का ऐलान... हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव सहित इन नेताओं को मिली जगह
Friday, Sep 01, 2023-04:55 PM (IST)
मुंबई/पटना/रांचीः इंडिया की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में इंडिया के कॉर्डिनेशन कमेटी का ऐलान किया गया है। तालमेल के लिए 13 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। तेजस्वी यादव, ललन सिंह और हेमंत सोरेन को सह समन्यवक बनाया गया है हालांकि संयोजक के नाम का अभी ऐलान नहीं हुआ है।

13 सदस्यों की कॉर्डिनेशन टीम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जदयू नेता ललन सिंह को जगह दी गई है। इसके अतिरिक्त अभिषेक बनर्जी, राघव चट्ठा, केसी वेणूगोपाल, शरद पवार, उमर अब्दुल्ला, डी राजा, महबूबा मुफ्ती, संजय राउत, स्टालिन और जावेद अली खान को भी कॉडिनेशन कमेटी में शामिल किया गया है।
बता दें कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) ने गठबंधन की सर्वोच्च ईकाई के रूप में शुक्रवार को 14 सदस्यीय एक महत्वपूर्ण समिति गठित की जिसमें कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं।

