आंगनबाड़ी सेविकाओं को अब मिलेगा स्मार्ट मोबाइल, झारखंड सरकार लेकर आई एक और योजना

Thursday, Jan 18, 2024-11:45 AM (IST)

Ranchi: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) राज्य वासियों के लिए कई योजना (Scheme) लेकर आ रही है, जिसमें पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना आदि शामिल है। वहीं, अब हेमंत सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए योजना लेकर आई है।  

ये भी पढ़ें: Jharkhand: 24 जनवरी को सुनील सोरेन दुमका-पटना एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

PunjabKesari
बता दें कि 10 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन का निर्माण डीएमएफटी/सीएसआर फंड के तहत कराने की योजना है। केंद्र में एलपीजी सिलेंडर, वाटर प्यूरीफायर और स्मार्ट टीवी आदि जैसी सुविधा दी जायेगी। इसके साथ ही 29 हजार से ज्यादा सेविकाओं को स्मार्ट मोबाइल उपलब्ध कराया जायेगा। विभागीय सचिव ने बताया कि बाल कल्याण के तहत विषम परिस्थितियों में रह रहे बच्चों के संरक्षण और देखभाल के लिए 4 हजार रुपये प्रति बच्चा स्पॉन्सरशिप राशि उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक यह लाभ 4 हजार 497 बच्चों को दिया जा चुका है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी का हमला- हेमंत सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त, चारों तरफ लूट मची है

सचिव ने बताया कि विभाग के अधीन बाल विकास परियोजना के रिक्त पदों में विरुद्ध 64 पदों पर तथा महिला पर्यवेक्षिकाओं के रिक्त पदों के विरुद्ध 444 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static