तेजस्वी के MY-BAAP वाले बयान पर आनंद मोहन का पलटवार, कहा- " राजद माय-बाप के साथ ससुराल की भी पार्टी"
Friday, Feb 23, 2024-01:59 PM (IST)

पटनाः सरकार से अलग होने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जनता के बीच हैं। वहां वो लोगों के बीच में अपनी सरकार की 17 महीनों की उपलब्धियां गिना रहे हैं। इसी बीच पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में एक मंच से तेजस्वी यादव ने कहा था कि राजद सिर्फ MY की पार्टी नहीं बल्कि BAAP की भी पार्टी है। वहीं, तेजस्वी यादव के इस बयान पर समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर के रासपुर पतसिया में आयोजित पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह में बाहुबली नेता सह पूर्व सांसद आनंद मोहन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राजद माई-बाप के साथ सबसे पहले ससुराल की पार्टी थी और आज भी है।
परिवारवाद सभी पार्टी में हैः राबड़ी देवी
आनंद मोहन सिंह ने ससुराल का पूरा मतलब समझाते हुए कहा कि स से साधु, सु से सुभाष, रा से राबड़ी और ल से लालू। फुल फॉर्म बताते हुए उन्होंने कहा कि स से संजय, सु से सुनील, रा से राजश्री और ल से लफुअन। वही बाहुबली नेता आनंद मोहन के बयान को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि राजद लालू प्रसाद यादव की ही पार्टी है, ससुराल की पार्टी नहीं है, बल्कि सभी राजनीतिक दल वाला ससुराल वाली पार्टी है। राबड़ी देवी ठेठ भोजपुरी में ने जवाब दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ससुराल वाले लोग भी इस पार्टी में शामिल हैं। परिवारवाद सभी पार्टी में है।
बता दें कि पिछले दिनों फ्लोर टेस्ट के दिन राजद विधायक और आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने एनडीए को समर्थन दिया था। उसके बाद लगातार राजद में विवाद उठ रहा था। आनंद मोहन और राजद की दूरियों की शुरुआत मनोज झा के सदन में पढ़े कविता ठाकुर के कुएं से हुई थी। उसके बाद लालू परिवार और आनंद मोहन परिवार के बीच दूरियां देखने को मिल रही थी ।