गया के लौंगी भुइयां को आनंद महिंद्रा ने दिया ट्रेक्टर, 5 किमी. लंबी नहर खोदकर हुए थे मशहूर

9/20/2020 12:31:32 PM

 

गयाः 5 किलोमीटर लंबी नहर खोदने वाले बिहार के गया जिले के लौंगी भुइयां को अब आनंद महिंद्र ने ट्रेक्टर देने का ऐलान किया है। आनंद महिंद्रा ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि लौंगी भुइयां को ट्रेक्टर देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।



लौंगी भुइयां ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा सपना था कि जो पानी बाकर नदी में चला जाता है, वह पानी हमारे गांव के खेतों में जाए। इसी को लेकर दिन रात मेहनत कर हमने 5 किलोमीटर लंबी नहर बनाई थी। आज उसका फल आनंद महिंद्रा ने ट्रैक्टर देने का ऐलान करके किया है। वहीं इससे पहले बिहार सरकार ने लौंगी भुइयां को पर्यावरण संरक्षण के महत्वाकांक्षी ‘जल-जीवन हरियाली' अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की थी। 
PunjabKesari
बता दें कि गया जिले के बांकेबाजार प्रखंड में कोठिलवा गांव के रहने वाले लौंगी भुइयां ने 30 साल तक कड़ी मेहनत कर तीन किलोमीटर तक नहर खोद डाली। इस कार्य के लिए उन्हें लोग तरह-तरह से सम्मानित कर रहे हैं। साथ ही उनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static