'जन भावना महासभा' में नीतीश पर बरसे अमित शाह, कहा- 'दलबदल कर नीतीश बाबू PM बन सकते हैं क्या?'

9/23/2022 2:55:39 PM

 

पूर्णियाः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 'जन भावना महासभा' में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि 'दलबदल कर नीतीश बाबू पीएम बन सकते हैं क्या?'




केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं यहां आया हूं तब लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है। वो कह रहे हैं कि बिहार में झगड़ा लगाने आए हैं, कुछ करके जाएंगे। झगड़ा लगाने के लिए मेरी जरूरत नहीं है लालू जी, आप झगड़ा लगाने के लिए पर्याप्त हो, आपने पूरा जीवन यही काम किया है।

अमित शाह की बड़ी बातेंः-

  • अब गांधी मैदान में निकलेगी लठ यात्रा
  • नीतीश कुमार की कोई विचारधारा नहीं है
  • बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बनाएंगे
  • लालू-नीतीश की जोड़ी के पेट में दर्द


वहीं अमित शाह ने कहा कि जब लालू जी सरकार में जुड़ गए हैं और नीतीश जी लालू की गोद में बैठे हैं। अब यहां डर का माहौल बन गया है। मैं आपको कहने आया हूं कि ये सीमावर्ती ज़िले भारत का हिस्सा हैं। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। यहां पर नरेंद्र मोदी सरकार है।

सीमांचल में शाह की हुंकार

  1. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर चरमराई
  2. घोटाला करने वालों को कैसे पकड़ोगे
  3. नीतीश ने पीठ में छुरा घोंपा
  4. पीएम बनने की लालसा में धोखा
  5. बड़प्पन दिखाया बनाया सीएम
  6. मोदी सरकार गरीब की सरकार है
  7. मोदी सरकार को हर गरीब की चिंता
  8. सीमांचल के विकास का काम जारी
  9. बिजली, रोड, कृषि सेक्टर में विकास
  10. कुटिल राजनीति से नहीं बनेंगे पीएम


केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हम स्वार्थ और सत्ता की राजनीति की जगह सेवा और विकास की राजनीति के पक्षधर हैं। प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश बाबू ने जिस एंटी कांग्रेस राजनीति से जन्म लिया था उसी के पीठ में छुरा घोंपकर RJD और कांग्रेस की गोदी में बैठने का काम किया।


 

Content Writer

Nitika