Amit Shah का हमला- नीतीश बाबू बहुत आया राम-गया राम कर लिए, अब BJP के दरवाजे उनके लिए बंद

Saturday, Feb 25, 2023-01:51 PM (IST)

 

पश्चिमी चंपारणः केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि "नीतीश ने जिस जंगलराज के खिलाफ लड़कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई, उन्हीं लालू यादव की गोद में जाकर बैठ गए हैं।

PunjabKesari

नीतीश बाबू बहुत आया राम-गया राम कर लिए हैं। बीजेपी के दरवाजे उनके लिए बंद हो गए हैं।" भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार अपने आप में इतिहास रचेगा। पिछली बार हम 39 सीटें जीत कर आये थे इस बार 40 सीटें जीतेंगे। साथ ही गृह मंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की ये भूमि, मोहनदास गांधी को महात्मा मोहनदास गांधी बनाने वाली इस चंपारण की भूमि को प्रणाम करता हूं। ये भूमि बहुत पवित्र भूमि है।

PunjabKesari

वहीं सहकारिता मंत्री ने कहा कि "नीतीश को हर तीन साल में पीएम बनने का सपना आता है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी। मगर हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया क्योंकि हमने वादा किया था। मगर नीतीश को हर तीन साल में पीएम बनने का सपना आता है। जेपी नारायण जिस कांग्रेस के खिलाफ लड़े।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static