शिकवा-शिकायत सब खत्म, हम NDA के सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए करेंगे समर्थन: पशुपति पारस

4/6/2024 5:43:45 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने शनिवार को राजधानी पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में पार्टी की अहम बैठक बुलाई। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पशुपति कुमार पारस ने कहा कि चिराग पासवान से कोई शिकवा-शिकायत नहीं है। सब नाराजगी दूर हो गई है।

"सब लोगों का प्रयास है कि बिहार में 40 की 40 सीटें हम जीतें"
पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि इस बार एनडीए गठबंधन के तहत सब लोगों का प्रयास है कि बिहार में 40 की 40 सीटें हम जीतें, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लें और अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा करें।‌ उन्होंने कहा कि एनडीए को किस प्रकार 400 पार पहुंचाया जाए इसको लेकर हम लोग काम कर रहे हैं। एनडीए गठबंधन पूरे देश में काफी मजबूत है और नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।

बता दें कि, कुछ दिनों पहले पशुपति पारस और प्रिंस राज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन देने का वादा किया था।

Content Editor

Swati Sharma