समस्तीपुर में आइसा-इनौस ने बिहार बंद को लेकर किया सड़क जाम

1/28/2022 4:36:25 PM

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर छात्र संगठन आइसा व नौजवान संगठन इनौस ने आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली तथा ग्रुप डी की परीक्षा में एक की जगह दो परीक्षाएं लेने के खिलाफ बिहार बंद को लेकर शुक्रवार समस्तीपुर शहर में सड़क जाम कर दिया। इससे पूर्व आइसा-इनौस ने बंदी जुलूस निकाला।

जुलूस विभिन्न सड़क मार्गों से होते हुए एसडीओ कार्यालय के समीप पहुंच कर समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इनौस नेता सुरेंद्र सिंह ने रेलवे प्रशासन की ओर से मामले में जांच कमेटी बनाने और ग्रुप डी की परीक्षा को स्थगित करने के दिए गए आश्वासन को झांसा बताया है।

Koo App


वहीं आइसा-इनौस नेताओं की मांग है कि रेल मंत्रालय सात लाख संशोधित रिजल्ट फिर से प्रकाशित करें। उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि ग्रुप डी तक की नौकरियों के लिए दो परीक्षा क्यों होगी? इसमें भी अभ्यर्थियों की साफ मांग है कि पहले के नोटिफिकेशन के आधार पर केवल एक परीक्षा ली जाए और दूसरे नोटिफिकेशन को रद किया जाए।

 

Content Writer

Nitika