बड़ी खुशखबरीः दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरु, इन शहरों के लिए उड़ान भरेंगे विमान

11/8/2020 5:19:55 PM

दरभंगाः 57 साल के लंबे समय बाद बिहार के दरभंगा जिले के लोगों का सपना साकार हो गया है। दरअसल, आज दरभंगा से विमान सेवा (Flight Service) शुरू हो गई है। स्पाइस जेट की पहली फ्लाइट बेंगलुरु से दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंची। स्पाइसजेट के इस विमान को वाटर कैनन सैल्यूट देकर स्वागत किया गया। इस दौरान यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिला।

PunjabKesari

PunjabKesari

दरभंगा में विमान सेवा शुरु होने से पहले बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "आज दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू हो रही है। यह दिन मेरे लिए भावुक करने वाला है। जब आप कोई बड़ा सपना देखते हैं, उसके लिए प्रयास करते हैं और वह अंजाम तक पहुंच जाता है, तो इससे बड़ी खुशी कुछ नहीं हो सकती।


बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, बेंगलुरू और मुंबई के लिए तीन जोड़ी स्पाइस जेट की फ्लाइट शुरू हो गई है।  दरभंगा एयरपोर्ट के शुरू हो जाने के बाद अब मिथिलांचल के लोगों को हवाई यात्रा में काफी आसानी होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static