"बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी", तेजस्वी का आरोप- मुख्य सचिव और DGP का पद दिखावटी एवं आलंकारिक रह गया

Saturday, Jan 11, 2025-10:47 AM (IST)

पटना: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है और मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक का पद दिखावटी एवं आलंकारिक रह गया है।  

'मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक पद को सजावटी भी नहीं छोड़ा'
तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मीडिया में जारी बयान में कहा, "मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक पद को सजावटी भी नहीं छोड़ा। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को यात्रा और समीक्षा बैठक के दौरान अब बुलाया ही नहीं जाता। यदि बुलाया भी जाता है, तो वरीयता को साइडलाइन कर एक कोने में जगह दे दी जाती है।        

'डीके टैक्स वसूली गैंग से बिहार त्रस्त'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "सेवानिवृत आईएएस अधिकारी 90 प्रतिशत काबिल अधिकारियों को दरकिनार कर पुलिस और सरकार चला रहे है। सरकार बेसुध है। बेलगाम अफसरशाही के चलते मंत्री और विधायक तो कठपुतली लायक भी नहीं बचे। डीके टैक्स के बिना बिहार में एक पता तक भी नहीं हिलता। डीके टैक्स वसूली गैंग से बिहार त्रस्त है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static