ताश खेलते वक्त हुआ झगड़ा...बदमाशों ने युवक को चाकू से गोदकर मार डाला, फिर नदी में फेंका शव; नालंदा में खौफनाक वारदात
Sunday, Sep 07, 2025-01:10 PM (IST)

Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा जिले से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर ताश खेलने के विवाद में एक युवक की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को खाड़ के पानी में फेंक दिया गया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मानपुर थाना क्षेत्र स्थित सरवहदी गांव का है। मृतक की पहचान राजा चौधरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजा चौधरी रोजाना गांव के पास स्थित खाड़ के किनारे ताश खेलने जाते थे। शुक्रवार को भी वह ताश खेलने के लिए गए थे। देर रात तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं, खोजबीन के दौरान शनिवार सुबह राजा चौधरी का शव गांव के पास स्थित खाड़ में तैरता हुआ मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। शव पर कई गहरे चाकू के निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि ताश खेलने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद बदमाशों ने राजा चौधरी की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को खाड़ के पानी में फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।