सूखे नशे को लेकर हुआ विवाद, गुस्से में दोस्त ने दोस्त की गोली मारकर कर दी हत्या...इलाके में मचा हड़कंप
Tuesday, Jul 08, 2025-05:38 PM (IST)

Bhagalpur Crime News: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक युवक ने अपने साथी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मृत युवक की पहचान साजन कुमार (22) के रूप में हुई है। वह इस क्षेत्र के पकरा गांव के दोनिया टोला निवासी सुभाष राय का पुत्र था। हादसे के समय साजन कुमार अपने दोस्तों के साथ बगल के तेतरी गांव के पास एक बगीचे में बैठकर नशा कर रहा था और इस दौरान किसी बात को लेकर एक युवक से उसका विवाद हो गया।
सूत्रों ने बताया कि विवाद बढ़ने पर उक्त युवक साजन कुमार को गोली मारकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल साजन कुमार को इलाज के लिए नवगछिया के अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दस सिलसिले में मृतक के परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।