होली के बाद 2 लाइन का सुसाइड नोट लिख महिला ने दी जान, विदेश में बैठे पति के उड़ गए होश
Saturday, Mar 15, 2025-12:36 PM (IST)

Chhapra News: बिहार के छपरा जिले में होली के दिन एक दुखद घटना घटी, जहां एक महिला ने होली खेलने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला के पास से दो लाइन का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। वहीं विवाहित महिला द्वारा आत्महत्या करने के बाद परिजनों में मातम पसर गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के जिले के रसूलपुर की है। मृतका की पहचान रसूलपुर के रहने वाले विश्वकर्मा शर्मा की बेटी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि होली के दिन दोपहर बाद विवाहिता ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो लाइन का सुसाइड नोट बरामद किया है, आत्महत्या का जिम्मेदार स्थानीय युवा बताया जा रहा है। वहीं पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि मृतक महिला का पति विदेश में रहता है और वह अपने मायके के पास ही एक किराए के मकान में रहती थी। महिला रसूलपुर ही इलेक्ट्रॉनिक एवं कपड़े की दुकान चलाती थी।