JAC 12th Result: Arts में 95.97 एवं Commerce में 88.6% छात्र पास, CM हेमंत ने ट्वीट कर दी बधाई

5/31/2023 9:42:30 AM

 

रांचीः झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) ने मंगलवार को राज्य बोर्ड की बारहवीं कक्षा के मानविकी एवं वाणिज्य संकायों के परिणाम घोषित किए। मानविकी में सवा दो लाख विद्यार्थियों में से जहां 95.97 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं जबकि वाणिज्य संकाय में 28382 विद्यार्थियों में से 88.60 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

image.png

CM हेमंत ने ट्वीट कर दी बधाई
परिषद् ने इन परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार को घोषित किए, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी और कहा, ''मेरी कामना है कि आप सभी नित्य नयी उंचाइयां छूएं। सफल छात्रों के सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाई।'' बोर्ड ने बताया कि इस वर्ष मानविकी संकाय की परीक्षा के लिए दो लाख, तीस हजार बच्चों ने पंजीकरण करवाया था जबकि सवा दो लाख बच्चे परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से लगभग दो लाख, 16 हजार बच्चे परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 97051 बच्चे प्रथम श्रेणी में परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

Jharkhand Board Result Live Update : मैट्रिक में 95 दशमलव 60 फीसदी और इंटर  साइंस में 92 दशमलव 19 प्रतिशत पास jharkhand board result live update 2022  95 point 60 pass in

Commerce में 25147 बच्चे हुए पास
इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में में 28382 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और इनमें से 25147 बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। वाणिज्य संकाय में कुल 19891 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static