लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-ऑटोरिक्शा के बीच हुई सीधी टक्कर में 9 लोगों की मौत, 5 अन्य घायल
Wednesday, Feb 21, 2024-08:40 AM (IST)
लखीसरायः बिहार के लखीसराय जिले से बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर रामगढ़ चौक आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र के बिहरौरा गांव में लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर मंगलवार रात डेढ़ बजे एक ट्रक और ऑटोरिक्शा के बीच हुई सीधी टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई तथा 5 अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 21 फरवरी को रात्रि करीब 01:30 बजे रामगढ़ चौक ओपी स्थित बिहरौरा के समीप लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर एक ट्रक तथा ऑटो में टक्कर हुई है। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार कुल 14 लोगों में से 9 लोगों की मौत हो गई है तथा शेष घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने आरंभिक इलाज के बाद उनके बेहतर उपचार के लिए पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल रेफर कर दिया।
मृतकों में से आठ लोग मुंगेर जिले में जमालपुर थाना क्षेत्र के जांघेरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग लखीसराय से कैटरिंग का काम करके वापस मुंगेर लौट रहे थे। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।