आज से देशभर में चलेंगी 80 नई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल

Saturday, Sep 12, 2020-11:59 AM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः लॉकडाउन के कारण नियमित ट्रेन संचालन बंद करने के बाद अब रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों को पटरियों पर ला रहा है। इसी बीच भारतीय रेलवे आज यानी शनिवार से 80 नई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है। 40 जोड़ी ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों में पटरियों पर दौड़ेंगी। इसके लिए 10 सितंबर से बुकिंग जारी है।

बता दें कि फिलहाल 30 राजधानी टाइप और 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। वहीं आज से चलने वाली 80 ट्रेनें इन 230 ट्रेनों से अतिरिक्त होंगी। इसके बाद रेल पटरियों पर दौ़ड़ने वाली स्पेशल ट्रेनों की कुल संख्या 310 हो जाएगी।
PunjabKesari

PunjabKesariवहीं यात्रा के लिए रिजर्वेशन जरूरी है। बिना रिजर्वेशन वाले यात्रियों को स्टेशन में एंट्री नहीं दी जाएगी। यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्‍टेशन पर पहुंचना होगा, ताकि कोरोना वायरस से जुड़े प्रोटोकॉल को पूरा किया जा सके। यात्रा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियम का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही यात्रियों को मास्‍क भी पहनना होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static