बिहार में बड़ा हादसा, स्क्रैप से लदा ट्रक पलटा; 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत

Monday, May 23, 2022-11:18 AM (IST)

 

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां पर कबाड़ से लदे ट्रक का संतुलन बिगड़ने से 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सभी मजदूर राजस्थान के रहने वाले हैं।
PunjabKesariपुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार की सुबह एनएच 57 पर जलालगढ़ में काली मंदिर के पास ट्रक पलटने से उसपर लदे लोहे के पाइप के नीचे दबने से 8 मजदूरों की मौत हो गई। सभी मजदूर लोहे के पाइप के ऊपर सोए हुए थे तभी अचानक यह हादसा हुआ।
PunjabKesariपुलिस के अनुसार, ट्रक अगरतला से जम्मू कश्मीर जा रहा था और उस पर बोरवेल का सामान लगा था। ट्रक की गति काफी तेज थी और संभवत: चालक को झपकी आ गई, जिसके कारण वाहन पलट गया। ट्रक पर सवार सभी मजदूर राजस्थान के बताए जाते हैं।
PunjabKesariबता दें कि इस दुर्घटना में 6 अन्य मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static