7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! होली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है केंद्र सरकार, बाजार पर कैसा होगा प्रभाव?
Friday, Mar 07, 2025-03:18 PM (IST)

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकती है। कहा जा रहा है कि, केंद्र सरकार होली से पहले महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) (Government employees DA Hike) में बढ़ोतरी का ऐलान कर अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स (Pensioners) को बड़ी राहत दे सकती है। अगर केंद्र सरकार ये फैसला लेती है तो इससे 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।
7th Pay Commission; DA में बढ़ोतरी होने से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा इजाफा। DA Hike
अगर केंद्र सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाती है तो यह केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा होगा। वहीं DA (DA Hike ) में बढ़ोतरी होने से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा इजाफा जिससे इसका सकारात्मक प्रभाव बाजार पर भी पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कर्मचारियों के पास खर्च करने के लिए अधिक धनराशि होगी। जिससे बाजार पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
7th Pay Commission DA and DR; डीए और डीआर 55% तक पहुंच सकता है। Government employees DA Hike
दिसंबर 2024 के AICPI (ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) डेटा के मुताबिक, महंगाई भत्ते में 2% तक की वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं अगर केंद्र सरकार इस फैसले को मंजूरी देती है, तो डीए और डीआर 55% (Holi DA Hike) तक पहुंच सकता है। गौरतलब है कि, 5 मार्च 2025 को कैबिनेट बैठक हुई लेकिन इस बैठक में महंगाई भत्ते को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी।
Dearness Allowance: कब-कब और कितना बढ़ता है महंगाई भत्ता? । 8th Pay Commission
आमतौर पर सरकार मार्च में महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का ऐलान करती रही है। बता दें कि, केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) संशोधित करती है। बात करें महंगाई भत्ते के बढ़ने की तो महंगाई भत्ते में पिछली बढ़ोतरी जुलाई 2024 में हुई थी, जब इसे 50% से बढ़ाकर 53% किया गया था. इससे पहले 7 मार्च 2024 को केंद्र सरकार ने डीए को 46% से बढ़ाकर 50% कर दिया था। संभावना जताई जा रही है कि इस साल होली से पहले सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में इजाफे की घोषणा कर सकती है, जिससे उन्हें वित्तीय राहत मिलेगी।