7th pay Comission: होली से पहले 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, DA में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी
Saturday, Mar 08, 2025-01:00 PM (IST)

7th pay Comission DA Hike 2025: होली से पहले 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। केंद्र सरकार महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में बढ़ोतरी कर सकती है। इससे कर्मचारियों की सैलरी (Salary) और पेंशनर्स की पेंशन (Pension) में अच्छा खासा इजाफा हो सकता है।
1 जनवरी से होगा प्रभावी ।। Dearness Allowances Hike
अगर सरकार होली से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike 2025) करती है तो यह 1 जनवरी 2025 से लागू माना जाएग। दरअसल, सरकार साल में दो बार यानि कि जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते में इजाफा करती है। देखा गया है कि अक्सर मार्च में होली के आसपास महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इजाफा किया जाता है। वहीं दूसरी बार जुलाई में बढ़ने वाले महंगाई भत्ते की घोषणा अक्सर अक्टूबर या नवंबर में की जाती है। वहीं इस बार भी साल का पहला महंगाई भत्ता मार्च में लागू हो सकता है।
यह भी पढ़ें- 8th pay commission: पहले से लेकर 7वें वेतन आयोग तक कितनी बढ़ी थी सैलरी? एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल
इतना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता ।। 7th pay Comission DA Hike
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार महंगाई भत्ते (DA) में 2% के इजाफा किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो सकता है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 8th pay commission: 6वें और 7वें वेतन आयोग में इतनी बढ़ी थी सैलरी...इस बार कर्मचारियों की मांग होगी स्वीकार?
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर के पहले सप्ताह में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन इसे लागू 1 जुलाई से माना गया था। तब डीए बढ़कर 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया था। उससे पहले मार्च 2024 में डीए 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। तब महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ने से बेसिक पे का 50 प्रतिशत हो गया था। अब डीए बेसिक सैलरी का 53 फीसदी है। साथ ही पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) भी 53 फीसदी है।