वीर कुंवर सिंह विजयोत्सवः अमित शाह की मौजूदगी में बिहार ने तोड़ा पाक रिकॉर्ड, एक साथ फहराए 77,700 तिरंगे

Saturday, Apr 23, 2022-02:53 PM (IST)

पटनाः प्रथम स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती को बिहार में विजय महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान बिहार भाजपा ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एक साथ 75 हजार से अधिक तिरंगे फहराकर पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।


PunjabKesari

दरअसल, भोजपुर के जगदीशपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर 77 हजार 700 झंडे एक साथ फहराए गए। इस कार्यक्रम में 5 मिनट तक झंडा फहराया गया। इसको लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम जगदीशपुर पहुंची है। इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग ड्रोन कैमरे से कराई जा रही है। इतना ही नहीं, जिन लोगों के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज है, उनका फिंगर प्रिंट भी लिया गया है।


PunjabKesari

इससे पहले एक साथ 57,500 राष्ट्रीय ध्वज फहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज था। बता दें कि पहले पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित कई मंत्री मौजूद रहे। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static