बिहार चुनावः तीसरे चरण में पहले 2 घंटे में पड़े 7.69% वोट, वाल्मीकिनगर सीट पर 7.73% वोटिंग

Saturday, Nov 07, 2020-10:25 AM (IST)

पटनाः बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज चल रहे मतदान में पहले दो घंटे यानी पूर्वाह्न नौ बजे तक 7.69 प्रतिशत वोट पड़े हैं। वहीं वाल्मीकिनगर संसदीय सीट के उपचुनाव के लिए भी इस समय तक 7.73 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, अंतिम चरण में पंद्रह जिले के 78 विधानसभा क्षेत्र में शनिवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। पहले 2 घंटे यानी 9 बजे तक 7.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान अररिया जिले में सबसे अधिक 10.67 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि कटिहार जिले में सबसे कम 5.36 प्रतिशत लोग वोट डालने के लिए निकले हैं।

वहीं पश्चिम चंपारण जिले में 7.73 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 9.18, सीतामढ़ी में 8.78, मधुबनी में 6.31, सुपौल में 10.11, अररिया में 10.67, किशनगंज में 6.83, पूर्णिया में 6.44, कटिहार में 5.36, मधेपुरा में 5.65, सहरसा में 9.26, दरभंगा में 6.09, मुजफ्फरपुर में 7.25, वैशाली में 10.28 और समस्तीपुर में 7.32 प्रतिशत मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

इसी बीच मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के मतदान केंद्र संख्या 94 पर अपना वोट डाला। इसके बाद उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए मतदान करने जरूर आएं। विकास के लिए मतदान करें। बिहारीगंज से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की बेटी सुभाषिनी ने मधेपुरा में मतदान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static