10 हजार रुपए के लिए दरिंदा बना पति...6 साल के बेटे के सामने की पत्नी की गला दबाकर हत्या; रोता बिलखता रहा मासूम

Friday, May 23, 2025-01:18 PM (IST)

Gayaji Crime News: बिहार के गयाजी से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स ने अपने बेटे के सामने ही अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महज 10 हजार रुपए के विवाद में पति ने पत्नी को मार दिया। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। 

10 हजार रुपये के लिए पत्नी की हत्या

जानकारी के मुताबिक, वारदात जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र के जूरी नावाडीह गांव की है। घटना बुधवार देर रात की है। मृतका की पहचान जूरी नावाडीह गांव निवासी विनय चंद्रवंशी की पत्नी सुशीला देवी (35 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 12 दिन पहले सुशीला देवी की सांस की मौत हुई थी। मंगलवार को ब्रह्मोज कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी में सुशीला की बड़ी बहन भी आई हुई थी। सुशीला ने अपनी बड़ी बहन को 10 हजार रुपए मदद के तौर पर दिए थे। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में देर रात को झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपने 6 साल के बेटे के सामने ही अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बेटे ने परिजनों को बताया कि पापा ने मम्मी को मार डाला। 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि सुशीला के तीन बच्चे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static