कोडरमा-गया रेल लाइन पर हादसाः पटरी से उतरे मालगाड़ी के 53 डिब्बे, कोई हताहत नहीं

Wednesday, Oct 26, 2022-10:05 AM (IST)

 

पटनाः बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के बीच गुरपा स्टेशन पर बुधवार की सुबह कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण इस रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।

PunjabKesari

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सुबह छह बजकर 24 मिनट पर हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बरवाडीह, गया, नेसुचबो गोमो और धनबाद से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों के दल को घटनास्थल भेजा गया है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static