आज से शुरू होगा बिहार विधानसभा का 5 दिवसीय मानसून सत्र, पढ़ें दिनभर की Top 10 News
Friday, Jun 24, 2022-07:18 AM (IST)
पटनाः आज यानि 24 जून से बिहार विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 30 जून तक चलेगा। वहीं राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय को एक बार फिर आमने-सामने बिठाकर काउंसलिंग की जाएगी। ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...
एक बार फिर होगी तेज प्रताप और ऐश्वर्या की काउंसलिंग
राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय को एक बार फिर आमने-सामने बिठाकर काउंसलिंग की जाएगी। काउंसलर्स 28 जून को उनकी इच्छा पूछेंगे कि साथ रहना चाहते हैं या अलग...
बिहार में Corona के 91 नए मामले आए सामने
बिहार में कोरोना ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 91 नए मामले सामने आए हैं जबकि 82 केस केवल राजधानी पटना में ही मिले हैं। वहीं एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ पांव फूलने लग गए हैं...
Tejashwi के राजभवन मार्च से कांग्रेस ने बनाई दूरी
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और महागठबंधन में शामिल कांग्रेस को छोड़कर सभी वामपंथी दलों के विधायकों एवं विधान पार्षदों ने बुधवार को अग्निपथ योजना के विरोध में यहां के बिहार विधानमंडल परिसर से राजभवन मार्च निकाला...
यूजर ने मोबाइल कंपनी पर किया केस
बिहार के भोजपुर जिले के एक यूजर ने मोबाइल कंपनी के ऊपर ही केस दर्ज कर दिया है। यूजर अपने नुकसान की भरपाई की मांग मोबाइल कंपनी से कर रहा है। दरअसल अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान अफवाह फैलने से रोकने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के इरादे से प्रशासन के आदेश पर 72 घंटों की इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी...
पूर्वी चंपारण में पुलिस की प्रताड़ना से आरोपी के पिता की मौत
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से पुलिस के प्रताड़ना से एक व्यक्ति की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी सचिन कुमार को पुलिस मंगलवार की रात में गिरफ्तार करने गई थी लेकिन वह घर से भाग निकला...
बिहार में विपक्षी नेताओं ने की अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग
बिहार में विपक्षी महागठबंधन के सभी सहयोगियों के नेताओं ने केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ बुधवार को विधानसभा से राजभवन तक विरोध मार्च निकाला। विपक्षी महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लेने की मांग संबधी ज्ञापन सौंपा...
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में बिहार का CRPF जवान शहीद
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा के पाटधरा रिजर्व फॉरेस्ट में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान धर्मेंद्र कुमार सिंह की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की...
दहेज के लोभी ससुरालियों ने गर्भवती बहू की हत्या कर शव को जलाया
बिहार के नालंदा जिले में ससुराल वालों ने दहेज के लोभ में आकर गर्भवती बहू की हत्या कर दी। इसके बाद शव को जला दिया। वहीं घटना कि सूचना मिलते ही मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक शव जल चुका था। मृतका नेहा कुमारी के मायके वालों ने घटना के संबंध में संतोष चौधरी समेत पांच को आरोपित कर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है...
सुपौल में कुख्यात अपराधी प्रिंस यादव 3 गुर्गों सहित गिरफ्तार
बिहार में सुपौल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने पिछले सात वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी प्रिंस यादव को उसके 3 गुर्गे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, 3 मोबाइल, 2 जिंदा कारतूस और 16 हजार 3 सौ रुपए नकद भी बरामद किया गया है...
गर्लफ्रेंड्स की डिमांड पूरी करना आशिक को पड़ा भारी
बिहार के समस्तीपुर जिले में एक आशिक अपनी 3 गर्लफ्रेंड्स की डिमांड पूरी करते-करते चोर बन गया। युवक रेकी करते पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसने बताया कि दूसरी वाली गर्लफ्रेंड ने उससे मोबाइल मांगा था, इसलिए वह बाइक चोरी करने आया है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है...