Uttarakhand: ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार में 45 ढोंगी बाबा गिरफ्तार, श्रद्वालुओं को बना रहे थे मूर्ख

Sunday, Jul 13, 2025-05:53 PM (IST)

हरिद्वार: उत्तराखंड में शुक्रवार से शुरू हुई कांवड़ यात्रा में दो दिनों में 10 लाख, 90 हजार शिवभक्त कांवड़ के माध्यम से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को जा चुके हैं। वहीं ‘ऑपरेशन कालनेमी' के तहत पूरे जनपद में शनिवार को कुल 45 ढोंगी साधु पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) परमेंद्र डोभाल ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत, 45 ढोंगी पकड़े गए हैं। जिनमें तीन व्यक्ति गेरुवा वस्त्र धारण किए हुए, परन्तु मुस्लिम है। एक हिन्दू, जो सिलीगुड़ी, एक रीवा (मध्य प्रदेश), एक हरियाणा और एक पौड़ी (उत्तराखंड) जिले से है। 

बाकी सब स्थानीय हैं, लेकिन वह भी सिर्फ धनोपार्जन के लिए ढोंग रचकर श्रद्वालुओं को मूर्ख बनाने का कार्य कर रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static