यात्रीगण ध्यान दें... 12 सितंबर से चलेंगी वलसाड-मुजफ्फरपुर सहित 4 विशेष ट्रेनें, आज से बुकिंग शुरू

9/10/2020 11:15:49 AM

 

पटनाः बिहार में रेलवे का सफर करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें...12 सितंबर से वलसाड-मुजफ्फरपुर सहित 4 विशेष ट्रेनों का संचालन होने जा रहा है। इन सभी विशेष ट्रेनों की बुकिंग आज से शुरू हो गई है।

पश्चिम रेलवे मंडल से चलने वाली ये 4 ट्रेनें इस प्रकार हैः-

  • वलसाड-मुजफ्फरपुर
  • इन्दौर-हावड़ा
  • इन्दौर-नई दिल्ली
  • अहमदाबाद-भुवनेश्वर


ट्रेन नंबर 09051-52 वलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन नंबर 09051 वलसाड-मुजफ्फरपुर स्पेशल वलसाड से हर शनिवार को रात 12 सितम्बर से 8 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी। इसके बाद तीसरे दिन सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। उसी तरह वापस लौटते समय ट्रेन नंबर 09052 मुजफ्फरपुर 14 सितम्बर से वलसाड मुजफ्फरपुर हर सोमवार को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और तीसरे दिन सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर वलसाड पहुंचेगी।

जानिए किस दिन चलेगी इन्दौर-हावड़ा सुपरफास्ट
ट्रेन नंबर 02911-12 इन्दौर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्राइ-साप्ताहिक विशेष ट्रेन नंबर 02910 इंदौर-हावड़ा ट्राइ साप्ताहिक स्पेशल इंदौर से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 12 सितम्बर से रात 11 बजकर 30 मिनट पर निकलेगी और तीसरे दिन सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी। उसी तरह ट्रेन नं. 02912 हावड़ा-इन्दौर 14 सितम्बर से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को हावड़ा से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर इन्दौर पहुंचेगी।

जानिए इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट का समय
ट्रेन नंबर 02415-16 इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नंबर 02515 इन्दौर-नई दिल्ली स्पेश्यल 13 सितम्बर से हर रोज दोपहर 4 बजकर 35 मिनट पर इंदौर से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी। उसी तरह ट्रेन नं. 02416 नई दिल्ली- इन्दौर 12 सितम्बर से हर रोज रात 10 बजे नई दिल्ली से निकलेगी और दूसरे दिन सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर इन्दौर पहुंचेगी।

जानिए अहमदाबाद-भुवनेश्वर कब करेगी प्रस्थान
ट्रेन नं. 08406-05 अहमदाबाद-भुवनेश्वर साप्ताहिक विशेष ट्रेन नं. 18 सितम्बर से हर शुक्रवार को अहमदाबाद से शाम 6 बजकर 40 मिनट पर निकलेगी और रविवार सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर भुवनेश्वर पहुंचेगी। उसी तरह ट्रेन नंबर 08405 भुवनेश्वर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन भुवनेश्वर से हर बुधवार 16 सितम्बर से शाम 7 बजकर 40 मिनट पर प्रस्थान करेगी और शुक्रवार सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी।

Nitika