Nalanda News: 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Sunday, Jul 23, 2023-02:31 PM (IST)

नालंदाः बिहार के नालंदा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर कुल गांव में एक 3 वर्षीय बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। बचाव अभियान चल रहा है।
नालंदा के सीओ शंभू मंडल सिल्वा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें एक बच्चे की बोरवेल में गिरने की सूचना मिली। हम बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। एनडीआरएफ और बचाव दल मौके पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चा अभी जीवित है, हमें उसकी आवाज़ आ रही है। अभी हमारी प्राथमिकता बच्चे को बचाने की है।