Bihar Political Crisis: सदन की कार्यवाही के दौरान RJD को बड़ा झटका, पार्टी के 3 विधायकों ने बदला पाला

Monday, Feb 12, 2024-01:55 PM (IST)

पटना: बिहार में सत्ता गंवा चुके राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को सोमवार को बिहार विधानसभा के अंदर उस समय झटका लगा, जब उसके कम से कम तीन विधायक सत्ता पक्ष की ओर बैठे। प्रह्लाद यादव, चेतन आनंद और नीलम देवी सत्ता पक्ष के खेमे में बैठ गए।

PunjabKesari

राजद नेता तेजस्वी यादव ने अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले पार्टी विधायकों चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव के सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदस्यों के बीच बैठने पर आपत्ति जताते हुए व्यवस्था का प्रश्न उठाया लेकिन अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने व्यवस्था के प्रश्न पर कोई फैसला नहीं दिया।

PunjabKesari

बता दें कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chaudhary) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है। यह प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया गया है। प्रस्ताव के पक्ष में 125 वोट पड़े हैं, जबकि विपक्ष में 112 वोट पड़े हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static