झारखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिहार चुनाव के लिए भेजी जाने वाली 15 लाख की शराब जब्त

9/25/2020 10:31:06 AM

पलामू/पटनाः झारखंड के पलामू जिले में गुरुवार को छापेमारी के दौरान पुलिस ने बिहार के विधानसभा चुनावों में भेजी जाने वाली 15 लाख रुपए कीमत की देशी-विदेशी शराब को एक गोदाम से बरामद किया है। साथ ही इस सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

छत्तरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शम्भू कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जब्त शराब को बिहार के औरंगाबाद भेजे जाने की तैयारी थी, जहां विधानसभा चुनाव के दौरान इसका उपयोग होना था। उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर की गयी। उन्होंने बताया कि उक्त गोदाम में शराब के अतिरिक्त भारतीय खाद्य निगम के चावल के भरे बोरे भी अवैध रूप से रखे मिले। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन एवं आपूर्ति विभाग को सूचित कर दिया गया है।

वहीं पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि छापामारी स्थल से एक बोलेरो गाड़ी जब्त हुई है और 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि गोदाम का मालिक फरार है। उन्होंने बताया कि गोदाम पंचायत प्रतिनिधि उमेश साव का है और वह बेलौदर पंचायत का मुखिया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक शराब की बोतलों से भरी 1200 से अधिक पेटी बरामद की गई है, जिसे 6 पिकअप वैन के जरिए अनुमंडल मुख्यालय छत्तरपुर भेजा जा चुका है और शेष अन्य बोतलों की गिनती जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static