आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ SC सुनवाई के लिए तैयार तो DMCH के मेडिसिन वार्ड में लगी भीषण आग, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

5/2/2023 6:58:57 AM

पटनाः सुप्रीम कोर्ट IAS जी कृष्णैया की हत्या मामले में पूर्व सांसद आनंद मोहन को समय से पहले रिहा करने के बिहार सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। हो गया। इस मामले में आठ मई को सुनवाई होगी। उधर, बिहार में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिसिन वार्ड में भीषण आग लग गई। आग लगने से वार्ड में अफर-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आनन-फानन में पूरे वार्ड को खाली कराया गया। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

DMCH के मेडिसिन वार्ड में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी 
बिहार में दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिसिन वार्ड में भीषण आग लग गई। आग लगने से वार्ड में अफर-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आनन-फानन में पूरे वार्ड को खाली कराया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया...

 Bihar Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 136 नए मामले 
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 136 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 53 केस पटना के हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 799 हो गई है। इसी तरह बिहार में लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है...

आनंद मोहन की रिहाई को चुनौती, SC में आठ मई को सुनवाई 
बिहार में 1994 में आईएएस जी कृष्णाया की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 8 मई को मामले की सुनवाई की जाएगी। दरअसल, आनंद मोहन तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे...

चिराग ने तस्वीर शेयर कर बारिश के बाद का दिखाया नजारा 
लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें कुछ घंटों की बारिश के बाद का नजारा दिखाया गया है। इतना ही नहीं बारिश के बाद नीतीश कुमार का जाति आधारित जनगणना वाला होर्डिंग नीचे जमीन पर गिर गया...

कीचड़ में फंसी राज्यपाल की गाड़ी, अधिकारियों के छूटे पसीने 
बिहार के कई हिस्सों में रविवार को गरज और आंधी के बीच बेमौसम बारिश हुई। मौसम में आए बदलाव के जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं कई जगहों पर जलजमाव की समस्या पैदा हो गई। इतना ही नहीं, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की गाड़ी भी कीचड़ में फंस गई, जिसके बाद वे पुलिस की जिप्सी में बैठ कर सड़क पर पहुंचे...

CM ने बिहटा के SDRF वाहिनी मुख्यालय में बने स्थायी भवन का किया शिलान्यास 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारी बारिश के बावजूद आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बिहटा में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, बिहटा (पटना) में 267.52 करोड़ रुपए की लागत से सभी सुविधा से युक्त स्थायी भवन एवं संरचनाओं के निर्माण कार्य के शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया...

बिहार के कई हिस्सों में गरज और आंधी के साथ बारिश 
बिहार के कई हिस्सों में रविवार को गरज और आंधी के बीच फिर से बेमौसम बारिश के साथ मौसम में अचानक आए इस बदलाव के कारण तापमान में गिरावट आई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, आम की फसल को कुछ नुकसान हुआ है। 

CM नीतीश ने "मई दिवस" के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को दी शुभकामनाएं 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई दिवस के अवसर पर प्रदेश एवं देश के सभी श्रमिक भाई-बहनों को शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि राज्य के सर्वांगीण विकास में सभी श्रमिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। औद्योगिक विकास एवं उत्पादकता को बढ़ाने में श्रमिकों की मेहनत एवं उनकी ताकत की बड़ी भूमिका रही है और आगे भी रहेगी...

सरकार के खजाने पर पहला अधिकार गरीबों का होना चाहिए: मुकेश सहनी 
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी सोमवार को भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्रंतर्गत बुबरा गांव (कुटुकपुर डेरा) पहुंचे, जहां कुछ दिनों पूर्व आग लगने की घटना से कई घर जलकर राख गए थे। इस दौरान सहनी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया...

बिहार में MGNREGA के तहत जारी 1.23 करोड़ ‘निष्क्रिय' जॉब कार्ड निरस्त

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने पिछले एक साल में (30 अप्रैल तक) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत जारी 1.2 करोड़ से अधिक ‘निष्क्रिय' जॉब कार्ड निरस्त कर दिए हैं...

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static