शराबकांड पीड़ितों को 4 लाख मुआवजा देगी बिहार सरकार तो ललन सिंह का BJP पर तीखा प्रहार, पढ़ें दिनभर की 10 बड़ी खबरें
Tuesday, Apr 18, 2023-06:50 AM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। हालांकि उसके लिए लिखित रूप से परिजनों को जहरीली शराब की जानकारी देनी होगी। उधर, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने यूपी में हुए अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूपी में जंगलराज है और भाजपा अपनी पीठ थपथपाने में लगी है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
पटना और औरंगाबाद समेत बिहार के कई जिले "लू" की चपेट में
बिहार के पटना, रोहतास, औरंगाबाद, सीवान और शेखपुरा समेत कई अन्य जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं। रोहतास जिले में तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने के साथ ही रविवार को यह राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। वहीं राज्य की राजधानी पटना में रविवार को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अतीक-अशरफ हत्याकांड पर ललन सिंह बोले- यूपी में ‘‘जंगल राज' है
जनता दल-यूनाइटिड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके पूर्व विधायक भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में पुलिस हिरासत में सरेआम हत्या किए जाने पर सोमवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश में ‘‘जंगल राज'' है।
दुबई में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती
दुबई में डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई है। बाबा साहेब की 132 वीं जयंती का आयोजन रविवार को इंडिया क्लब दुबई में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद चिराग पासवान मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के विचार अद्भुत थे।
जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा लेकिन उसके लिए लिखित रूप से परिजनों को जहरीली शराब की जानकारी देनी होगी।
बिहार में 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 137 नए कोरोना मरीज
बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। राज्य में 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 137 नए मरीज सामने आए हैं जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इनमें से सिर्फ पटना जिले में 69 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 500 के करीब पहुंच चुकी है।
पूर्व विधायक ने बेेटे की हत्या मामले में दी सफाई... कहा- मैं निर्दोष हूं
राष्ट्रीय जनता दल से अरवल के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह को अपने ही बेटे की हत्या मामले में आरोपित बनाए जाने पर फरार चल रहे आरोपी पिता को औरंगाबाद जिले की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। विधायक ने पहली बार कैमरे के सामने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि पुलिस घटना की निष्पक्ष जांच करे। मेरी लड़ाई पत्नी से है, बेटे से नहीं।
"जहरीली शराब पीने से अब तक 300 लोगों की मौत", सुशील मोदी का दावा
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने प्रदेश में शराबबंदी लागू होने के बाद से जहरीली शराब पीने से अबतक 300 लोगों की मौत होने का दावा किया और इसकी जिम्मेदारी लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग की।
बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 22
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। वहीं, विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि यह घटना नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा ‘‘सामूहिक हत्या'' है।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर की जयंती पर CM नीतीश ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर जी के जन्म दिवस के अवसर पर पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, पार्क नं0-2, कंकड़बाग में किया गया। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने उर्दू रोजनामा फारूकी तंजीम के संपादक एमए जफर के निधन पर जताया शोक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उर्दू रोजनामा (दैनिक समाचार पत्र) फारूकी तंजीम के संपादक एमए जफर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व. एमए जफर ने बिहार एवं झारखंड में उर्दू पत्रकारिता को नया आयाम दिया। वे अपने जिंदगी के आखिरी समय तक लेखन कार्य और पत्रकारिता से जुड़े रहे। उनके निधन से पत्रकारिता विशेषकर उर्दू पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।