BPSC Recruitment: 1.70 लाख शिक्षकों की बहाली का नोटिफिकेश जारी, 15 जून से कर सकते हैं Apply

5/31/2023 12:03:46 PM

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए (BPSC Recruitment) अधिसूचना जारी कर दी है। शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए 15 जून से 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि रखी गई हैं। वहीं परीक्षा का आयोजन 19, 20, 26 और 27 अगस्त को किया जाएगा और इसी साल 2023 में रिजल्ट की भी घोषणा कर दी जाएगी।



इन पदों पर होगी भर्ती
बीपीएससी ने शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित नोटिफिकेशन मंगलवार रात को जारी किया। अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते है। जारी अधिसूचना के तहत प्राथमिक शिक्षकों की बहाली में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। बता दें कि कक्षा 1 से 5 तक के लिए 79 हजार 943 पदों पर भर्ती होगी। कक्षा 9 से 10 के लिए  32 हजार 916 पदों पर भर्ती होगी, जबकि कक्षा 11 से 12 के लिए 57 हजार 602 पदों पर भर्ती होगी। वहीं, आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और दिव्यांग के लिए 200 रुपए रखा गया हैं, जबकि सामान्य वर्ग के पुरुष और अन्य उम्मीदवारों लिए 750 रुपए रखा गया हैं।

"सिलेबस का विस्तार नहीं हुआ हैं"
शिक्षा विभाग से विचार-विमर्श के बाद आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के सभी बिंदुओं पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि सिलेबस का विस्तार नहीं हुआ हैं। प्राइमरी टीचर के सिलेबस वही है, जो वो पढ़ाते हैं। हालांकि कुछ बदलाव किए गए है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के लिए एससीईआरटी का सिलेबस होगा। मेधा सूची मेन पेपर पर तैयार होगी, भाषा के प्राप्तांक पर मेधा सूची नहीं बनेगी और एक पद के लिए एक ही मेन पेपर होगा। मेन पेपर में 120 नंबर के प्रश्न होंगे। अतुल प्रसाद ने बताया कि शिक्षक बहाली में CTET 23 अपीयरिंग कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकेंगे।



अब मेन पेपर में होंगे 120 प्रश्न
वहीं आवेदकों की एक और मांग थी कि जो अपीयरिंग उम्मीदवार है, उनको भी मौका मिलना चाहिए। इसको लेकर उन्होंने कहा कि जो अपीयरिंग उम्मीदवार हैं, उनके लिए 31 अगस्त 2023 तक मौका दिया जाएगा। इसमें डीएलएड और बीएड दोनों ही अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा, लेकिन आयोग द्वारा मांगे जाने पर अपीयरिंग आवेदकों को अपनी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों को दिखाना होगा। अतुल प्रसाद ने कहा कि पहले मेन पेपर 150 नंबर के होते थे लेकिन अब मेन पेपर में 120 प्रश्न ही होंगे। जबकि भाषा 100 नंबर का होगा। उन्होंने कहा कि कट ऑफ डेट 31 अगस्त 2023 होगा।

Content Editor

Swati Sharma