मार्केट में इस फिराक में था आरोपी, चढ़ा पुलिस के हत्थे
Sunday, Sep 15, 2024-12:24 PM (IST)
लुधियाना (गौतम) : लाटरी की आड़ में दड़ा सट्टा लगाने के आरोप में थाना दरेसी की पुलिस ने एक युवक को काबू कर लिया । पुलिस ने काबू किए गए युवक के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया है । पुलिस ने आरोपी की पहचान सरदार नगर दरेसी के रहने वाले अनसर अली के रूप में की है।
सब इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी काराबार चौक के पास नाकाबंदी कर चैकिंग कर रही थी तो उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी पुरानी सब्जी मंडी के निकट मछली मार्किट के पास घूम फिर कर दड़ा सट्टा भरने का नाजायज धंधा करता है । जिस पर सूचना के आधार पर रेड कर आरोपी को काबू कर लिया गया । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2150 रुपए की नकदी, एक पैन, एक नोट पैड, 2 ब्लैक मार्कर व अन्य सामान बरामद किया है । आरोपी के खिलाफ दर्ज अन्य मामलों को लेकर भी जांच की जा रही है ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here