Giridih News: कपड़ा बेचने के बहाने गांव में आए युवकों ने बकरे को कर लिया चोरी, ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से बांधकर की पिटाई
Wednesday, Nov 12, 2025-04:31 PM (IST)
Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कपड़ा बेचने के बहाने गांव में आए तीन युवक बकरा चोरी करते हुए पकड़े गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है।
ग्रामीणों ने की तीनों युवकों की जमकर पिटाई
मामला जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के कोदम्बरी गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां 3 युवक घर-घर जाकर कपड़ा बेच रहे थे। इस दौरान उन्होंने मौका देखा और एक बकरे को बोरे में डाल लिया और भागने लगे। तभी कुछ ग्रामीणों ने उन्हें भागते हुए देख लिया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर पूरा गांव इकट्ठा हो गया। ग्रामीणों ने तीनों युवकों को दबोच लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने पहले तीनों की जमकर पिटाई की और फिर उन्हें बिजली के खंभे से बांध दिया।
पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया। वहीं, पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में तीनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले पाए गए हैं। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

