रांची में XISS के सदस्यों ने की इस्टीट्यूट परिसर में विंटर रिलीफ कैंप की शुरूआत

11/9/2020 11:44:54 AM

 

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) के एलुमनाई एसोसिएशन के सदस्यों ने रविवार को इस्टीट्यूट परिसर में विंटर रिलीफ कैंप का आयोजन किया।

कैंप का उद्घाटन निदेशक फादर जोसेफ मारियानस कुजूर ने किया। कैंप के तहत बड़ी तादाद में रांची स्तिथ एलुमनाई और अन्य रांची वासियों ने भारी संख्या में अपने पुराने कपड़े दान किए जिसमे सर्दियों के कपड़े, कम्बल, साड़ी एवं बच्चों के कपड़े शामिल है।

एकत्रित किए गए कपड़ो को मिशन ब्लू फाउंडेशन द्वारा साफ-सफाई और धुलाई करने के बाद जरूरतमंदों के बीच बांटा जाएगा। यह कार्यक्रम मिशन ब्लू फाउंडेशन और जेसुइट एलुमनाई असोशीएशन आफ रांची प्राविन्स के साझा भागीदारी में आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह में विशेष रूप से उप निदेशक फादर प्रदीप केरकेट्टा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Diksha kanojia