गुमला में ACB की बड़ी कार्रवाई, DCLR कार्यालय में घूस लेते हुए महिला कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

5/31/2022 5:26:43 PM

गुमलाः झारखंड के गुमला में मंगलवार को रांची से पहुंची एसीबी की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में गुमला के डीसीएलआर ऑफिस कार्यालय के 2 महिला कर्मचारियों को रंगे हाथ से घूस लेते हुए गिरफ्तार कर अपने साथ नियंत्रण कक्ष ले जाकर पूछताछ की।

इस कार्रवाई में जिला के सभी कार्यालयों में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत की गई थी जिसके बाद टीम ने आज पहुंचकर यह बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें टीम के अधिकारी ने बताया है कि छंदु उरांव जमीन बिक्री करना चाहता था जो पावर ऑफ अटॉर्नी एडवोकेट अमर कुमार सिन्हा को दिया जिसके परमिशन के लिए डीसी कार्यालय में फाइल जमा था।

एलआरडीसी की पेशकार बीना देवी ने 4100 रुपए की रिश्वत की मांग की थी जिसे सूचना पर पहुंचे टीम ने रंगे हाथ घुस लेते हुए गिरफ्तार किया, जिसके बाद बिना देवी के घर की तलाशी भीं ली गई। इनके गिरफ़्तारी से पूरे अनुमंडल कार्यालय मे हड़कप मच गया ।

Content Writer

Diksha kanojia