16 दिसंबर से झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र, कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

11/26/2021 10:43:26 AM

रांचीः झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 16 से 22 दिसंबर तक आहूत होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई।

कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के बाद मंत्रिमंडल समन्वय सचिवालय विभाग की सचिव वंदना दादेल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम को राज्यपाल से मंजूरी प्राप्त करने के लिए भेजा गया है। इसमें 16, 17, 20, 21 और 22 दिसंबर को पांच कार्यदिवस होंगे। शीतकालीन सत्र में चालू वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा।

Content Writer

Nitika