पलामू बाघ अभयारण्य में जंगली हाथी ने एक राहगीर को कुचला, दूसरे ने भागकर बचाई जान

Thursday, Sep 16, 2021-05:51 PM (IST)

 

मेदिनीनगरः झारखंड के पलामू बाघ अभयारण्य में जंगली हाथियों ने एक राहगीर को कुचल दिया। पलामू बाघ अभयारण्य के क्षेत्र निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि बुधवार रात पूरन सिंह (32) अपने एक रिश्तेदार के साथ बेतला वन क्षेत्र से होकर कहीं जा रहा था तभी उनपर हाथियों के झुण्ड ने हमला कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई उसके दूसरे साथी ने किसी तरह से वहां से भाग कर अपनी जान बचायी।

आशुतोष ने बताया कि उक्त घटना छिपादोहर थाना क्षेत्र के कुचिला गांव में हुई। शव को स्थानीय पुलिस की मदद से थाने लाया गया। आशुतोष ने बताया कि इस घटना के संबंध में मृतक के आश्रित को तत्काल 25 हजार रुपये दिए गये हैं और बाकी 3 लाख 75 हजार रुपये निर्धारित प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिए जाएंगे।

राज्य में वन्यप्राणी से मनुष्य के मारे जाने पर कुल चार लाख रुपए क्षतिपूर्ति दिए जाने का नियम है। उल्लेखनीय है कि नौ सितम्बर को भी कुचिला गांव के समीप हाथी के हमले में मलिदा देवी नाम की महिला की मौत हो गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static