CBI से क्यों डर रही है हेमंत सरकार: दीपक प्रकाश

11/7/2020 8:59:29 AM

 

 

रांचीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के उस फैसले पर सवाल उठाया है जिसमें सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को राज्य में जांच और छापेमारी की दी गई अनुमति को वापस ले लिया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सरकार के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने गुरुवार को राज्य में बिना सरकार की अनुमति के सीबीआई की जांच पर रोक लगा दी है। हेमंत सरकार आखिर किन वजहों से सीबीआई से डर रही है। यहां के राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी को सीबीआई से किस प्रकार का डर है। इसका मतलब दाल में कुछ काला है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र के रुपएआएंगे, घोटाले होंगे लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसी नहीं आएगी। जनता के रुपए की लूट होगी और जांच नहीं होगी, इसका क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोयला की खदानें हैं, कोयला तस्कर हैं। इनकी जांच से भी सीबीआई को रोका जाएगा। ये सब किस ओर इशारा कर रहा है।

Diksha kanojia