इंसानियत शर्मसार! पश्चिमी सिंहभूम में बहू और बेटे की दरिंदगी,पिता और कैंसर पीड़ित मां को बोझ समझ घर से किया बेघर

Wednesday, Sep 03, 2025-01:28 PM (IST)

Jharkhand News: जिस औलाद को मां-बाप एक खुशहाल जीवन देने के लिए दिन-रात मेहनत करते नहीं थकते ,अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं। वही औलाद बुढ़ापे में उन्हीं मां-बाप को ठोकरें खाने को मजबूर कर देती हैं। ऐसा ही दिल को झकझोर कर देने वाला मामला झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम से आया है, जहां बीमार बुजुर्ग दंपति को बहू और बेटे ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। 

धरने पर बैठे बुजुर्ग दंपति

मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के चक्रधरपुर के झुमका मोहल्ला का है, जहां पर एक 65 वर्षीय अर्जुन प्रताप साव और उनकी 55 वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी, जो कि कैंसर से पीड़ित हैं, अपने बेटे आलोक साव और बहू सुषमा से दुखी परेशान है।  बुजुर्ग दंपति ने आरोप लगाए हैं कि दोनों आए दिन उसके साथ मारपीट व बदसलूकी करते हैं। साथ ही उनको अपने घर से निकालकर किराए के मकानों में धक्के खाने के लिए मजबूर कर दिया। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि अदालत द्वारा माता-पिता को हर महीने गुजारे के लिए पांच-पांच हजार रुपये देने का आदेश दिया गया है जबकि कोर्ट द्वारा दिए आदेश की भी पालना नही की गई। वहीं अपने बेटे बहू की प्रताड़ना से आहत होकर वे धरना देने पर विवश हो गए है। 

दंपति का कहना है कि वह कई बार थाने में शिकायत दर्ज करा चुके है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन जब अपने ही काम के ना हो तो गैरों से क्या उम्मीद की जा सकती है और ठीक वैसा ही बुजुर्ग दंपति के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। वहीं बुजुर्ग दंपति का कहना है कि जब तक उन्हें इसाफ नहीं मिलता वे ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static