पाकुड़ के इस स्कूल में पानी की किल्लत, 425 छात्रों के निवाले पर गहराहने लगा संकट

6/15/2022 5:43:08 PM

 

पाकुड़ः झारखंड के पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड के धावाडांगा के मध्य विद्यालय में 425 स्कूली छात्रों के निवाले पर अब संकट गहराने लगा है। विद्यालय में रसोईयों को पानी नहीं मिलने से अब यह समस्या उत्पन्न होने लगी है।

लाखो की लागत से बनी जल मिनार 2 महीना से खराब पड़ा हुवा है, लेकिन शिकायत के बावजूद भी नहीं ठीक हो पाया है हालांकि इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन ने लिखित रूप से उपायुक्त, अंचल पदाधिकारी को अवगत कराया है। वहीं समस्या का निदान अब तक नहीं निकल सका है।

ऐसे में गरमी के मौसम में अब भी छात्रों को अपने घर से पानी लाना पड़ता है, उन्हें दिन भर पानी के तरसना पड़ता है। इसके बावजूद स्कूल में अबतक कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई है।

Content Writer

Diksha kanojia