पाकुड़ में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को किया जाम

4/7/2021 3:07:00 PM

 

पाकुड़ः झारखंड में पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डहरलंगी एवं पहाड़िया टोला गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को साहेबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, जिले के डहरलंगी एवं पहाड़िया टोला में पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी। ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर पेयजल लाना पड़ता है और इसी कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने साहेबगंज- गोविंदपुर रोड को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार पेयजलापूर्ति व्यवस्था बहाल कराने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नही दिया। इस कारण सड़क पर उतरना पड़ा।

ग्रामीणो ने बताया कि आसपास के गावों में पेयजलापूर्ति की व्यवस्था डीप बोरिंग कराकर की गयी है लेकिन डहरलंगी एवं पहाड़िया टोला में कोई व्यवस्था नही है। विभागीय अधिकारियो की मनमानी के कारण आज सैकड़ो ग्रामीण झरना नाला का गंदा पानी पीने को विवश है। वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणो को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया।

Content Writer

Diksha kanojia