पाकुड़ः वाहन जांच अभियान से चालकों में मचा हड़कंप, पुलिस ने जब्त किए 80 वाहन

6/14/2020 9:54:51 AM

पाकुड़ः कोरोना काल मे सरकार व प्रशासन द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, ट्रैफिक नियम का पालन करने के लिए कितनी बार हिदायत दी गई हैं मगर आम लोगों मे इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है। इसके चलते पाकुड़ में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और कई वाहन जब्त किए गए।

जानकारी के अनुसार, एसपी मणिलाल मंडल ने पूरे पाकुड़ जिले मे लगभग 500 वाहन की सधन जांच की, जिसमें फोर व्हीलर, टू व्हीलर और भी वाहनों की जांच की गई। इस दौरान लगभग पूरे जिले भर से 80 वाहन जब्त किए गए। एसपी ने बताया कि शनिवार को जितने भी वाहन जब्त किए गए हैं वह सभी वाहन चालक ट्रैफिक नियम का उल्लघन करते पकड़े गए हैं।

इतना ही नहीं इन सभी जब्त वाहनों मे फिलहाल एसपी ने डीटीओ से 18 हजार फाइन वसूल करवा चुकी हैं। साथ ही बाकी शेष जब्त वाहन के फाइन की रकम अभी डीटीओ से वसूलने के लिए अग्रतर कार्रवाही अभी की जा रही है। 

Edited By

Diksha kanojia