Ranchi News: रांची के सदर थाना क्षेत्र में नाले में गिरे 2 मासूम भाई, 1 की दर्दनाक मौत; मां के सामने ही बच्चे ने तोड़ा दम

Wednesday, Jan 21, 2026-12:03 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी के रोड नंबर-7 में खेलते हुए दो सगे भाइयों के एक बड़े नाले में गिरने से दो वर्षीय मो. फरहान की मौके पर ही मौत हो गई। तीन वर्षीय भाई मो. अरहान को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।

गंदे पानी के कारण मासूम की सांसें थम गईं
दरअसल, खेलते-खेलते नाले में हुए हादसे का शिकार बीते मंगलवार दोपहर मोहल्ले में बेफिक्र होकर खेल रहे दोनों भाई अचानक खुले नाले के पास पहुंच गए और गिर पड़े। मां मौजूद थीं, लेकिन चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े। किसी तरह अरहान को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन फरहान को बचाने के सारे प्रयास विफल रहे। गंदे पानी के कारण उसकी सांसें थम गईं। सदर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रशासन से तत्काल कारर्वाई की मांग तेज
मासूम की मौत से मोहल्ले में सन्नाटा छा गया। परिजन रो-रोकर तड़प रहे हैं। स्थानीयों का कहना है कि कई बार नालियों को ढकने की मांग उठाई गई, लेकिन प्रशासन ने अनसुना कर दिया। सदर थाना प्रभारी कुलदीप ने पुष्टि की कि बड़े बच्चे को मां और ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन छोटे की हालत बिगड़ गई। यह घटना शहर में खुले नालों की समस्या को उजागर करती है। प्रशासन से तत्काल कारर्वाई की मांग तेज हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static