झारखंड में मालवाहक जहाज पर रखे ट्रक गंगा नदी में गिरे, तीन लोग लापता

3/25/2022 6:27:31 PM

 

साहिबगंजः माल वाहक जहाज पर रखे छह ट्रकों के गंगा नदी में गिरने की घटना में कम से कम तीन लोग लापता हो गए हैं। यह हादसा झारखंड राज्य के साहिबगंज जिले में हुआ।

साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव ने शुक्रवार को बताया कि बिहार के कटिहार जिले से साहिबगंज आ रहा मालवाहक जहाज बृहस्पतिवार की रात तकनीकी खामी के कारण टेढ़ा हो गया और उसपर रखे ट्रक नदी में गिर गए। यादव ने बताया, ‘‘हमने बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से मदद मांगी है। भविष्य में ऐसी घटना फिर से ना हो, यह सुनिश्चित करने के लिए इसकी जांच की जाएगी।''

पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि नदी में गिरे ट्रकों पर कितने लोग सवार थे, उनकी संख्या पता करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मुद्दे को आज दिन में विधानसभा में भी उठाया गया, जहां मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया कि अवैध रूप से पत्थर (बजरी) का परिवहन किए जाने के दौरान यह घटना हुई है। भाजपा ने मामले की जांच सीबीआई से कराने और जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक को निलंबित करने की मांग की है।
 

Content Writer

Nitika