हेमंत से मिले आदिवासी एसोसिएशन के सदस्य, की ''संताली'' को राजभाषा का दर्जा देने की मांग

6/23/2020 4:58:43 PM

रांचीः आदिवासी सोशल एजुकेशन एंड कल्चरल एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम के सदस्यों ने सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिल कर संताली भाषा को राजभाषा का दर्जा देने की मांग की।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को राजधानी रांची में मुख्यमंत्री हेमंत से एसोसिएशन के कई सदस्य मिले। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संताली एकेडमी का निर्माण, संताली भाषा को राजभाषा का दर्जा, संताली शिक्षकों की नियुक्ति, नियुक्त संताली शिक्षकों को समय पर वेतन देने की मांग की।

वहीं इसी क्रम में एसोसिएशन ने एवं संताल बहुल क्षेत्र में कक्षा एक से स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई संताली भाषा में करने संबंधी मांग पत्र सीएम को सौंपा। इधर, सोरेन ने मांग पर विचार करने का भरोसा एसोसिएशन के सदस्यों को दिया।

Edited By

Diksha kanojia