"मरीजों का इलाज अत्यंत आवश्यक", CM हेमंत ने डॉक्टरों से कहा- सरकार आपकी वेदना में आपके साथ खड़ी है

Saturday, Aug 17, 2024-06:01 PM (IST)

रांची: कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश है। देश के लगभग सभी जिलों के डॉक्टर कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर हैं। झारखंड के सभी जिलों के डॉक्टर हड़ताल पर हैं, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इसी बीच सीएम हेमंत सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर की है।

सोशल मीडिया एक्स पर सीएम हेमंत ने कहा कि बंगाल की घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। बंगाल सरकार एवं केंद्र सरकार की एजेंसियां दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रयत्नशील हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सीएम हेमंत ने आगे कहा कि मैं राज्य के सभी साथी डॉक्टरों से अपील करना चाहूंगा कि आपकी सरकार आपकी वेदना में आपके साथ खड़ी है, परंतु राज्य के मरीजों का इलाज भी अत्यंत आवश्यक है। अतः आप काम पर लौटें एवं मरीजों को स्वस्थ बनाने में अपना सार्थक सहयोग करें।


सीएम हेमंत ने आगे कहा कि साथ ही मैं आप सबको बताना चाहूंगा कि मैंने डीजीपी को राज्य के अस्पतालों में भी काम करने वाले सभी कर्मियों की सुरक्षा हेतु कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static