कुर्मी आंदोलन के चलते ट्रेनों का परिचालन बाधित: 84 ट्रेनें रद्द...कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, यात्री परेशान

4/6/2023 12:55:36 PM

रांची: कुर्मी समाज का आंदोलन आज दूसरे दिन भी जारी है, जिसके चलते दूसरे दिन भी करीब 84 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- CM हेमंत ने ने मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा से की मुलाकात, ट्वीट कर दी जानकारी
ये भी पढ़ें- डूबे नाबालिग को बचाने के लिए थाना प्रभारी और ASI ने नदी में लगाई छलांग, लेकिन अफसोस... नहीं बच पाई जान

कुर्मी समाज के आंदोलन के चलते 84 ट्रेनें रद्द
दरअसल, कुर्मी समाज को आदिवासी में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। कई जगहों पर हजारों की संख्या में कुर्मी समाज के लोग सड़क और रेलवे ट्रैक पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते करीब 84 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि 11 ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला लिया गया है। वहीं, कई ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- नक्सलियों के परिजनों ने पुलिस पर लगाया 'फर्जी एनकाउंटर' का आरोप, कहा- सरेंडर करने के बाद मारी गई गोली
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर, इन नेताओं ने जताया शोक

कुर्मी समाज की ये है मांग

बता दें कि कुर्मी समाज लंबे समय से खुद को आदिवासी में शामिल करने की मांग कर रहा है। कुर्मी समुदाय के सदस्यों का दावा है कि उन्हें 1931 तक अनुसूचित जनजाति के रूप में पंजीकृत किया गया था, लेकिन देश आजाद होने के बाद कुछ अज्ञात कारणों से उन्हें एसटी सूची से बाहर रखा गया। उनका कहना है कि वे ओबीसी सूची में शामिल हैं जबकि एसटी समुदाय की सुविधाओं के पात्र हैं।

Content Editor

Khushi