रांची में Traffic Rules हुए सख्त! अब No Parking में दिखे गाड़ी तो तस्वीर लेकर भेज सकेंगे WhatsApp पर, होगी तुरंत कार्रवाई
Wednesday, Sep 10, 2025-09:35 AM (IST)

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी गई है। अब सिर्फ ट्रैफिक पुलिस ही नहीं, बल्कि आम नागरिक भी नियमों का उल्लंघन करने वालों की शिकायत कर सकते हैं। इस मकसद से पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर 8987790601 जारी किया है, जहां कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए खींची गई तस्वीरें और जानकारी भेज सकता है। यह पहल राजधानी में ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों को कम करने के लिए शुरू की गई है।
ट्रैफिक एसपी सौरभ के मुताबिक फिलहाल चार मुख्य नियमों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इनमें काली फिल्म लगे शीशे, प्रेशर हॉर्न का गलत उपयोग, वाहनों पर राजनीतिक झंडों और गैर-कानूनी बोडरं का लगाना शामिल है। इसके साथ ही नो-पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों और तेज़ गति से चलने वाले वाहनों पर भी कारर्वाई तेज कर दी गई है। पुलिस ने सभी ट्रैफिक पोस्ट को सख्त निर्देश दिए हैं कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ तुरंत कारर्वाई की जाए। जरूरत पड़ने पर वाहन जब्त भी किए जा रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में रांची हाईकोर्ट ने भी ट्रैफिक व्यस्था पर नाराज़गी जताते हुए काली फिल्म, प्रेशर हॉर्न और राजनीतिक झंडों पर सख्त टिप्पणी की थी। कोर्ट की बात को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और अब नियम तोड़ने वालों को राहत नहीं दी जाएगी। इस योजना के तहत शहरवासी ट्रैफिक वॉरियर्स की भूमिका निभाएंगे। शहर की निगाहें अब सिर्फ पुलिस पर नहीं, बल्कि आम लोगों पर भी होंगी। इससे ट्रैफिक नियमों का पालन बढ़ेगा और सड़क सुरक्षा में सुधार आएगा। ट्रैफिक पुलिस की यह नई पहल रांची को सुरक्षित और व्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था की ओर ले जाएगी।