चाईबासा में 5-5 किलोग्राम के तीन IED बम बरामद, निष्क्रिय किए जाने से टला बड़ा हादसा

5/2/2022 10:18:02 AM

चाईबासाः झारखंड के चाईबासा जिले में रविवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)और जिला सशस्त्र पुलिस ने माओवादियों के खिलाफ चलाये गये विशेष तलाशी अभियान के दौरान टोंटो थाना क्षेत्र के मटकुलोर के जंगलों से चट्टानों के बीच छिपाकर रखे गये पांच-पांच किलोग्राम के तीन आइईडी बरामद कर उन्हें नष्ट कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में चलाये गये विशेष अभियान में सुरक्षा बलों ने मटकुलोर के घने जंगलों से पांच-पांच किलोग्राम के इन आइईडी (इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के कैन बमों को बरामद कर समय रहते निष्क्रिय कर दिया।

उन्होंने बताया कि ये कैन बम सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए छिपा कर रखे गए थे अतः समय से इनका पता लगाकर इन्हें निष्क्रिय कर दिए जाने से बड़ी दुर्घटना टल गई।

Content Writer

Diksha kanojia